ताज़ा ख़बरेंमंडलामध्यप्रदेश

परिवार के साथ शादी समहरो में शामिल होने युवक फिर वापस नहीं लौटा घर

मंडला शादी कार्यक्रम परिवार जानो के साथ ग्राम पौंडी गाय था युवक फिर नहीं लौटा घर वापस

मंडला जिले मोहगांव थाना अंतर्गत आने वाली चाबी चौंकी क्षेत्र के ग्राम झंडा डेम में एक युवक का शव डेंप में तैरता हुआ मिला घटना की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई घटनाकी जानकारी लगते ही चाबी चौंकी पुलिस  ने घटना पहुंचकर शव को पानी से बाहर निकली गई  शव को पानी से बाहर निकल कर शव की पहचान जागेश्वर  यादव निवासी देवारा बम्हनी के रूप में किय गया जो की अपने परिवार के साथ विवाह कार्यक्रम में शामिल होन अपने रिश्तेदार के यहां देवार बम्हनी से लिंगा पौड़ी आया था पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर इसकी जानकारी मृतकके परिवारजनों को बीते हुए आगे की कार्यवाही कर रहा है वही मृतक के परिवार वालों ने हत्या बता रहे हैं मृतक के दो छोटे मासूम बच्चे है  पुलिस द्वारा मृतक के पत्नी जानकारी लेने पर उसने बताया 21/4/2024/ को मैं अपने पति जागेश्वर यादव व बच्चों के साथ ग्राम झंडा टोला चाबी मामा सुंदर लाला यादव उम्र32 वर्ष दिनांक 22/4/2024/ को बोले की मैं भंडारताल बुआ के यहां जा रहा हूं नानी व बच्चो के साथ झंडा टोला चले जाना में वापस आऊंगा फिर अपने घर चलेंगे तो मैं नानी व बच्चे के साथ दिनांक 23/4/2024/ को सुबह ग्राम झंडा टोला आ गए थे फिर दिन 23 तारीख को ही दोपहर 12 बजे मेरी बात उनसे हुई थी तो उन्होंने बताया था श्याम यादव मुझे भंडारताल से ग्राम पटपरा तक छोड़ने आ रहा है मैं वापस आ रहा हूं फिर गांव देवारा चलेंगे किंतु शाम तक नहीं पहुंचे फिर मृतक जागेश्वर यादव के पत्नी ने बताया शाम को दो बारा फोन लगाई मेरे पति जागेश्वर यादव ने फोन नही उठाया तो में सोची की आ जायेगी मेरे पति पूरी रात नही आई फिर 24/4/2024(को सुबाह करीब 8.30 बजे ग्राम झंडा टोला के रंगीदास झंडा टोला डेम की तरफ घूमने गया जहां उसने देखा की डेम के सीडी पर किसी व्यक्ति का पेंट जूता गमछ रखा हुआ है और वहां कोई नहीं था तो रंगीदास ने जाकर देखा और पेंट के जेब चैक किया तो उसमे पर्स रखा हुआ था और पर्स में जागेश्वर यादव का फोटो था तो रंगीदास ने पहचान लिया की ये कपड़े जागेश्वर यादव के है जागेश्वर यादव कहीं नहीं दिखाई दिया तो रंगीदास ने मृतक के मामा के घर जाकर रस बात की जानकारी दिया की जागेश्वर यादव के कपड़े डेम के सीडी पर रखे हुए हैं मृतक के पत्नी का कहना है कपड़े पहचान के बाद पुलिसचौकी चाबी में जागेश्वर यादव की गुमशुदगी की दर्ज कराई गई थी इसके बाद पुलिस कार्यवाही शुरू कर दी थी 25.4 2024 को मृतक जागेश्वर यादव का शव उसी डेम के पानी तैरता हुआ दिखाई दिया मृतकके माता पिता इस हत्या बता रहे हैं और बॉडी की हालत देखकर स्पष्ट रूपसे हत्या का संदेह माना जा रहा है फिलहाल मौतका कारण स्पष्ट नहीं हुआ है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बात साफ होगा जागेश्वर यादव मौत कैसे हुआ है फिलहाल पुलिस मामले को गंभीर गंभीरतापूर्वक जांच कर रही है

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!