20 अप्रैल को रिजल्ट जारी कर यूपी बोर्ड बना डाला नया रिकॉर्ड , पहली बार आए इतनी जल्दी परिणाम
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के 55 लाख से अधिक छात्र – छात्राओं के इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई हैं । यूपी बोर्ड ने 10 वीं व 12 वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं । हाईस्कूल में 89.55 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं । वहीं , इंटरमीडिएट में 82.60 प्रतिशत विद्यार्थियों को सफलता हाथ लगी है । रिजल्ट की घोषणा के साथ ही यूपी बोर्ड ने नया इतिहास रच दिया है । शनिवार को दो दोपहर दो बजे हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा -2024 की परिणाम यूपी बोर्ड मुख्यालय घोषित किए जाने साथ ही कई नए रिकॉर्ड यूपी बोर्ड के नाम दर्ज हो गया है । अप्रैल के तीसरे हफ्ते जारी करके यूपी बोर्ड ने इतिहास बना
दिया है ।