शासकीय कन्या महाविद्यालय में मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार थीम पर कार्यक्रमों का आयोजन हुआ
—
विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं उमंग उच्च शिक्षा हेल्थ एंड वैलनेस के तत्वाधान में राजमाता विजया राजे सिंधिया शासकीय कन्या महाविद्यालय विदिशा में मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार थीम पर आज विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस दौरान गृह विज्ञान विभाग की छात्राओं तथा स्पोर्ट्स की छात्रों के द्वारा महाविद्यालय की समस्त छात्राओं एवं स्टाफ की बीएमआई तथा ब्लड प्रेशर की जांच की गई एवं गृह विज्ञान विभाग की प्रियंका सोंधिया के द्वारा काउंसलिंग भी की गई। इसी कार्यक्रम के तहत छात्रों ने कार्यक्रम मे छात्राओं ने मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार विषय पर छात्राओं से ड्राइंग कंपटीशन करवाया। जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की।
कार्यक्रम अंतर्गत महाविद्यालय में डॉक्टर मोहिनी, प्राध्यापक अटल बिहारी बाजपेई मेडिकल महाविद्यालय, विदिशा ने महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी समस्या विषय पर व्याख्यान दिया एवं छात्राओ के प्रश्नों के उत्तर भी दिए।
उपरोक्त सभी कार्यक्रम महाविधालय की प्राचार्य एवं संरक्षक डॉ.नीता पांडे के मार्गदर्शन, डॉ. आरती मलहोशिया सहायक प्राध्यापक ग्रह विज्ञान विभाग के द्वारा संपन्न कराए गए।
सम्पूर्ण कार्यक्रमों को श्री कुंदन रारैया स्पोर्ट ऑफिसर, रोहिणी चैरसिया, प्रियंका सोंधिया एवं समस्त महाविद्यालयीन परिवार की सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया।
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की प्राचार्य ने सभी को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाते हुए सभी को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
2,501 1 minute read