कुशीनगर , सुकरौली नगर पंचायत में ,मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभू श्रीराम के महापर्व रामनवमी के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा का आयोजन
अष्टभुजा श्रीवास्तव कान्हा द्वारा किया गया शोभा यात्रा की शुरुआत नगर पंचायत सुकरौली के ठुठी चौराहा से हुई ।
यात्रा, जोलहिनिया,सेमरी, अवरवा, पैकौली होते हुए मां बंचरा देवी के मंदिर पर समापन हुआ । शोभा यात्रा में मुख्य रूप से अश्वनी मौर्या, अंबेश यादव, कृष्णा जायसवाल, सत्यप्रकाश गुप्ता एवं सुकरौली चौकी प्रभारी प्रदीप सिंह एवं पुलिस प्रशासन सहित सैकड़ों की संख्या में युवा उपस्थित रहे ।
2,578 Less than a minute