*प्रेस विज्ञप्ति*
*थाना दादरी पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज व 01 मोटर साईकिल बिना नं0 प्लेट (सीज शुदा) बरामद।*
*कार्यवाही का विवरण*
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत थाना दादरी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए दिनांक 08.04.2024 को 01 अभियुक्त तरुन पुत्र राजसिंह निवासी नंगला चन्दू थाना जारचा गौतमबुद्धनगर हाल पता किराये का मकान पेट्रोल पम्प के पीछे रेलवे रोड थाना दादरी गौ0बु0नगर उम्र 21 वर्ष को 01 तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज व 01 मोटर साईकिल बिना नं0 प्लेट (सीज शुदा) के साथ रूपवास गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*
तरुन पुत्र राजसिंह निवासी नंगला चन्दू थाना जारचा गौ0बु0नगर हाल पता ललित राठी के किराये का मकान पेट्रोल पम्प के पीछे रेलवे रोड थाना दादरी गौ0बु0नगर उम्र 21 वर्ष ।
*पंजीकृत अभियोग का विवरण*
मु0अ0सं0 0172/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना दादरी कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ।
*बरामदगी का विवरण*
01 अदद तमंचा 315 बोर
02 जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज
01 मोटर साईकिल बिना नं0 प्लेट (सीज शुदा)।
*मीडिया सेल*
*पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।*