Uncategorizedताज़ा ख़बरें

तेज रफ्तार कार की टक्कर से किशोर की मौके पर मौत

ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर लगाया जाम

हरदोई। शाहाबाद-पिहानी रोड पर अयारी गांव के पास एक तेज़ रफ्तार कार ने 10 वर्षीय किशोर को ज़ोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी वहीं मौत हो गई। हादसा होता देख वहां आस-पास मौजूद लोगों के शोर मचाने पर ड्राइवर वहां से कार ले कर फरार हो गया। किशोर की मौत से गुस्साए लोगों ने शव सड़क पर रख कर जाम लगा दिया। इसका पता होते ही वहां पहुंची पुलिस ने बमुश्किल जाम हटवाया।

जानकारी के अनुसार मझिला थाने के अहेमी निवासी सोनू का 10 वर्षीय पुत्र लकी शुक्रवार की दोपहर अयारी गांव आया हुआ था,उसी बीच एक तेज़ रफ़्तार कार ने उसे टक्कर मार दी जिससे किशोर की मौके पर मौत हो गई।किशोर की मौत के बाद वहां आस-पास मौजूद लोगों द्वारा शोर मचाने पर आरोपी चालक कार सहित मौके से फरार हो गया।घटना की जानकारी होते ही वहां काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। गुस्साए लोगों ने सड़क पर शव रख कर  जाम लगा दिया।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को कड़ी मशक्कत के बाद समझाबुझाकर जाम हटवाया। उसने हादसे की जांच शुरु कर दी। उधर हादसे में किशोर की मौत होने की खबर सुनते हई उसके घर में कोहराम मच गया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!