हरपालपुर, हरदोई। थाना क्षेत्र के बरनई गांव में एक युवक ने घर के अंदर कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।युवक ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता था।
जानकारी के अनुसार हरपालपुर थाना क्षेत्र के बरनई गांव निवासी पप्पू पुत्र राजेंद्र रैदास ने बीती रात घर के पड़ोस में बने एक कमरे में अंदर से कुंडी लगाकर कमरे में छत के कुंडे के सहारे फांसी लगाकर अज्ञात कारणों के चलते आत्महत्या कर ली।गुरुवार की सुबह पता चलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर कमरे का दरवाजा तोड़कर फंदे से लटक रहे युवक के शव को उतार कर कब्जे में ले लिया। तथा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।उसके परिवार में उसकी पत्नी पूनम के अलावा दो पुत्र है।परिवार के भरण पोषण की जिम्मेदारी मात्र मृतक के ऊपर थी।युवक के माता पिता का कई वर्ष पूर्व निधन हो चुका था।थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद नारायण त्रिपाठी ने बताया कि घटना के कारणों का पता नहीं चला है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
2,516 1 minute read