श्री गंगानगर के हिंदुमलकोट थाने में तैनात कांस्टेबल ने शर्म की हदें की पार।पूर्व भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष को वॉट्सएप पर गाली दे डाली ।जिसका आडियो आया सामने ।किसी मामले में परवादी से फोन पर बातचीत कर रहा कांस्टेबल अपना आपा खो बैठे और पूर्व अध्यक्ष को खूब गाली दी ।इसका पता चलने पर अध्यक्ष और परवादी पक्ष co gramin को इस घटना के बारे में अवगत करवाया गया ।इसकी जांच चल रही हैं। गौर तलब बात ये है की यदि जनप्रतिनिधि पुलिस के सामने सुरक्षित नही है।तो आम जनता का क्या हाल होगा।न्याय की कहा से उम्मीद की जा सकती है।राजस्थान में पहले नंबर पर रहने वाले पुलिस थाने में इस तरह की घटना कलंकित करने वाली लग रही है।थाना में इस तरह की घटना से काफी जन आक्रोश है। यदि उचित कारवाही नही होती तो मामला बड़ा रूप धारण कर सकता है।कुलमिलाकर वर्दी एक बार पुन शर्मशार हुई है।
2,654 1 minute read