आगरताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेशसुसनेर

सुसनेर के हाफिजजनो का कुरैशी ने किया स्वागत सम्मान

सुसनेर, रमजान माह में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी सुसनेर के समस्त हाफीजों का इस्तकबाल इस वर्ष कांग्रेस नेता इरशाद महोम्मद कुरेशी ने अपने निवास स्थान पर किया गया। जिसमे 30 हाफीजों को फुल माला ओर साफा पहना कर किया गया । वही क्षेत्र के विधायक भेरू सिंह परिहार बापू ओर पूर्व विधायक वल्लभ भाई अम्बावतीया ने भी 30 ही हाफीजों को सम्मान स्वरूप उपहार भेंट किया गया । स्वागत सम्मान समारोह में पूर्व विधायक वल्लभ भाई अम्बावतीया , जिला कांग्रेस अध्यक्ष बंशीलाल पाटीदार , पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती शरावती बोडाना , वरिष्ठ कांग्रेसी अर्जुन सिंह गोपाल पुरा ,वरिष्ठ कांग्रेस नेता विष्णु पाटीदार , पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष राणा चितरंजन सिंह , वरिष्ठ कांग्रेस नेता फकीर मोहम्मद नेता जी , पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष आशिक हुसैन बोहरा , शहर काजी शफीक महोम्मद , निजाम मंसुरी आदि मौजूद थे ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!