उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंबदायूँ

खिसाल उद्दीन ने किया शिवपाल यादव का जोरदार स्वागत

अपने समर्थकों के साथ किया शिवपाल यादव का स्वागत

आज शिवपाल यादव ने बदायूं में कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद बदायूं शहर में जनसंपर्क शुरू किया जिसके चलते वह आज खिसलुद्दीन मैनेजर इस्लामियां इंटर कॉलेज के द्वारा रखे गए स्वागत समारोह में पहुंचे जहां खिसाल़ उद्दीन ने उनका जोर-शोर से स्वागत किया चक्कर की सड़क स्थित अपने आवास पर खिसाल उद्दीन ने स्वागत समारोह का आयोजन किया इस आयोजन में शहर के जाने-माने वकीलों के साथ कई शिक्षित हस्तियां भी रही जिनसे शिवपाल यादव ने अपने विचार साझा किया और शिवपाल यादव ने कहा कि मैं कभी भी आप लोगों को किसी तरह की शिकायत का मौका नहीं दूंगा मैं धर्मेंद्र यादव द्वारा बनाए गए इस रिश्ते को हमेशा कायम रखूंगा


खिसाल उद्दीन के समर्थकों से बातचीत करके उन्होंने कहा कि आज बहुत खुशी हो रही है इतने सारे नौजवानों को देखकर समाजवादी को आप सब लोगों की ही जरूरत है इस अभियान को और बढ़ाने के लिए

शिवपाल यादव ने खिसालुद्दीन को भी शाबाशी देते हुए कहा कि आप सपा के बहुत शक्तिशाली कार्यकर्ता हो जिनके साथ इतनी तादाद में नौजवान जुड़े हुए हैं इस ताकत को और मजबूत कीजिएगा
स्वागत समारोह में मौजूद रहे सपा वरिष्ठ नेता डॉ यासीन उस्मानी, सपा नेता फखरे अहमद शोबी ,सपा जिला अध्यक्ष आशीष यादव, हाजी रईस, और अवधेश यादव आदि

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!