उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंबदायूँ

अब हर मंच पर आदित्य यादव को देखना और सुनना चाहती है बदायूं की जनता

आदित्य यादव चले भैया धर्मेंद्र यादव के नक्शे कदम पर

शिवपाल यादव ने अपनी टीम के साथ दिखाई चुनावी शक्ति

सपा प्रत्याशी शिवपाल यादव ने भी अपनी टीम के साथ शुरू किया तूफानी दौरे सपा प्रत्याशी शिवपाल यादव ने अपनी चुनावी रणनीति के चलते अपनी टीम गठित की और सबको चुनावी जिम्मेदारी देते हुए अपने चुनावी दौरे की शुरुआत की और साथ में आदित्य यादव उनसे कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं

आपको बताते चले कि आदित्य यादव ने इतने कम समय में अपने सरल स्वभाव और सम्माननीय व्यक्तित्व से हर वर्ग के लोगों और खास तौर पर युवाओं के दिलों में अपनी मजबूत जगह बना ली है हर सभा में जनता आदित्य यादव को देखना और सुनना चाहती है बदायूं की जनता यहां तक के मांग कर रही है कि चाचा शिवपाल की जगह आदित्य यादव को चुनाव लड़ाया जाए यह चर्चा और मांग अब पूरे लोकसभा क्षेत्र में है शिवपाल यादव की मजबूत चुनावी रणनीति और मजबूत टीम के चलते विपक्षी लोगों के हौसले टूटे दिखाई दे रहे हैं

शिवपाल यादव ने हर वर्ग के नेताओं को अपनी टीम में जगह दी है और साथ ही जिलाअध्यक्ष आशीष यादव के जनता से संबंधों का भरपूर फायदा भी शिवपाल यादव को मिल रहा है आदित्य यादव और चाचा शिवपाल यादव कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं चुनावी प्रचार में आदित्य यादव ने बदायूं लोकसभा में सपा का चुनावी माहौल बहुत मजबूत किया है अब जनता अपने युवा नेता आदित्य यादव को ही मंच पर देखना चाहती है और सुनना चाहती है

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!