
लालगंज रायबरेली -रायबरेली जिले के लालगंज रेलवे स्टेशन में साफ सफाई न होने से गंदगी का अंबार लगा रहता है। बताते चलें कि लालगंज जिले की सबसे बड़ी व्यापारिक मंडी होने के नाते कानपुर -प्रयागराज रेलवे खंड को जोड़ने वाले इस रेलवे स्टेशन में प्रतिदिन पैसेंजर ट्रेनों व मालगाड़ियों का आवागमन होता रहता है किंतु सुविधा के नाम पर गोल-मटोल व्यवस्था नज़र आती है। रेलवे परिसर में उगी हुई घास खरपतवार से जहां संक्रामक बीमारियों का खतरा बना रहता है वहीं साफ सफाई न होने से मक्खी मच्छर विभिन्न बीमारियों को आमंत्रण दिया करते है। पीने के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था न होने व आरों मशीन के आये दिन खराब होने से पेयजल की किल्लत हमेशा बनी रहती है। लाइटिंग व्यवस्था भी पंगु होने से संपूर्ण परिसर में अंधेरा छाया रहता है।