Uncategorizedताज़ा ख़बरें

लालगंज रेलवे स्टेशन में अव्यवस्थाओ का बोलबाला।

रेलवे परिसर की साफ सफाई न होने से लगा गंदगी का अंबार।

लालगंज रायबरेली -रायबरेली जिले के लालगंज रेलवे स्टेशन में साफ सफाई न होने से गंदगी का अंबार लगा रहता है। बताते चलें कि लालगंज जिले की सबसे बड़ी व्यापारिक मंडी होने के नाते कानपुर -प्रयागराज रेलवे खंड को जोड़ने वाले इस रेलवे स्टेशन में प्रतिदिन पैसेंजर ट्रेनों व मालगाड़ियों का आवागमन होता रहता है किंतु सुविधा के नाम पर गोल-मटोल व्यवस्था नज़र आती है। रेलवे परिसर में उगी हुई घास खरपतवार से जहां संक्रामक बीमारियों का खतरा बना रहता है वहीं साफ सफाई न होने से मक्खी मच्छर विभिन्न बीमारियों को आमंत्रण दिया करते है। पीने के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था न होने व आरों मशीन के आये दिन खराब होने से पेयजल की किल्लत हमेशा बनी रहती है। लाइटिंग व्यवस्था भी पंगु होने से संपूर्ण परिसर में अंधेरा छाया रहता है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!