उज्जैन : 13 मार्च 2024 (रिपोर्टर गिरधारी लाल गेहलोत )… खाचरोद ब्लॉक में आने वाला गांव ऊंचाई डा में आज अचानक जंगली सुवर ने गांव वालो पर हमला कर दिया जिसके कारण दो लोगो को चोट लगी है और एक गंभीर चोंट आने से गांव वालो ने इलाज के लिए खाचरोद हॉस्पिटल में पहुंचाया है खाचरोद हॉस्पिटल की ये हालत हे की आए दिन मरीज का इलाज नहीं होने के कारण मरीज को रतलाम या उज्जैन रेफर कर देते हे ओर जो मरीज ज्यादा गंभीर रूप से अभी जो ले के आए उनको भी रतलाम हॉस्पिटल में रेफर किया गया।ताकि मरीज का सही तरीके से समय पर इलाज हो सके ।बताया जा रहा हे की दो व्यक्ति गांव के खेत पर पानी पिलाने गए थे और एक खाचरोद का वायक्ति है जो गंभीर चोंट आई है ।
2,501 1 minute read