
जमशेदपुर, टाटानगर स्टेशन से दो पिस्टल के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, सीतारामडेरा के टकलू हत्याकांड के फरार आरोपी है दोनों।
जमशेदपुर रेल पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. टाटानगर रेलवे स्टेशन पर चलाये गए चेकिंग के दौरान रेल जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने दो लोगों को पकड़ा गया. ये दोनों के पास से दो पिस्तौल बरामद किया गया है. उससे ज़ब पूछताछ की गयी तो मालूम चला कि वे लोग जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुइयाडीह निर्मल नगर निवासी अभिजीत मंडल उर्फ़ कांडी और भुइयाडीह निवासी गौरव कुमार राम है।
इन लोगों ने बताया कि वे लोग मुंबई से 11 मार्च को आये थे और जमशेदपुर में रहकर फिर हावड़ा जा रहे थे. इसी बीच उनको गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़े गए आरोपी अभिजीत मंडल और गौरव कुमार राम सीतारामडेरा के भुइयाडीह के टकलू हत्याकांड का फरार आरोपी है. उनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. उनके पास से मोबाइल जब्त नहीं हुई है. वे लोग काफी दिनों से फरार चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी हुई है. जमशेदपुर पुलिस भी अब उनको रिमांड पर लेगी।