अन्य खबरेअलीगढ़उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें
Trending

बाजार पर चढ़ा होली का रंग

जिला संवाददाता

‘ बाजार पर चढ़ा होली का रंग

 

 

 महाशिवरात्रि के बाद अब बाजार पर होली का रंग चढने लगा है । थोक बाजार में पिचकारियों की मांग पूरी नहीं हो रही है । अनगिनत नए उत्पाद बाजार में आए हैं । मांग के अनुसार थोक विक्रेता उनकी आपूर्ति नहीं कर पा रहे । आलम ये है कि पिछले साल का बचा माल भी बिक गया है । व्यापारियों का कहना है कि इस साल रंग , गुलाल , पिचकारी की मांग काफी अधिक है । उम्मीद है कि आने वाले सप्ताह में फुटकर बाजार भी लगना शुरू हो जाएगा । व्यापारियों ने बताया कि इस साल बाजार में रंग , गुलाल और पिचकारी कमी होने का एक कारण ये भी है कि पिछले साल का पूरा स्टॉक साफ हो गया । क्योंकि इस बार लोकसभा चुनाव हैं । इसी बीच 25 मार्च की है । इसलिए मांग कुछ अधिक है

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!