सतना: म.प्र.जन अभियान परिषद के तत्वाधान में नावांकुर संस्था जयगुरुदेव सोशल आर्गनाइजेशन* द्वारा अंतर्राष्टीय महिला सशक्तिस्करण एवं महिला सम्मान का आयोजन ग्राम पंचायत जसो के सभागार में रोहित कुमार टी.आई.थाना जसो के मुख्य आतिथ्य , निशा कुशवाहा (सरपंच) जसो की अध्यक्षता एवं अरुण प्रताप सिंह विकास खण्ड समन्वयक जन अभियान परिषद के विशिष्ट आतिथ्य में गरिमामय ढंग से आयोजित किया गया ।
अतिथियों नें सर्वप्रथम मॉ सरस्वती का दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया , तत्पश्चात माल्यार्पण से सभी अतिथियों का स्वागत किया गया । महिला सम्मान की कड़ी में कार्यक्रम में उपस्थित कीर्ति शुक्ला (आरक्षक) , सौरभी चौरसिया (आरक्षक) , स्नेहलता बैरागी (पूर्व सरपंच) , देवकी नामदेव (भृत्य) , खुशबू दाहिया (शिक्षक) , राधा साहू (आशाकार्यकर्ता) , उमा सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता) का प्रशस्ति पत्र , स्मृति चिन्ह एवं पुष्प गुच्छ देकर अतिथियों नें सम्मान किया ।
कार्यक्रम में उपस्थित थाना प्रभारी जसो नें महिला सम्मान में अपने विचार रखते हुए महिला एवं बालिका सुरक्षा पर बनाये गये कानूनो पर विस्तार से चर्चा की एवं दहेज एक्ट , घरेलू हिंसा , महिला हिंसा , लैंगिक अपराध , महिला अपराध , महिलाओं के लिए बनाये गये एक्ट तथा धाराओं पर प्रकाश डाला ।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अरुण प्रताप सिंह नें महिलाओं के अधिकारो एवं कर्तव्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि आज का दिन महिलाओं के नाम से है जिसका अधिकार आप सभी को मिलना चाहिए । समाज में महिलाओं को भयमुक्त होकर पुरुषो से भी आगे आना चाहिए ऐसे विचार प्रकट किए । कार्यक्रम की अध्यक्ष निशा कुशवाहा नें भी अपने विचार प्रकट करते हुए महिलाओं को कार्यक्रम की शुभकामनाएं दी ।
कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था के सचिव संजय कुमार एवं आभार प्रदर्शन पंचायत सचिव के.के.गौतम नें किया । इस अवसर पर मुख्य रूप से तुलसीदास बैरागी , पंकज सिंह , नीरज सिंह , संतोष कुशवाहा (उपसरपंच), कलावती (पंच) , सुशीला (पंच) , हीरामन सिंह , शिवशंकर पाठक , मिथलेश पाठक, उमाशंकर शर्मा , मोहित त्रिपाठी , पुष्पेन्द्र तिवारी , संजय पाराशर तमाम बहुतायत की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे ।
0 1 minute read