रिपोर्ट समीर गुप्ता पठानकोट पंजाब — भारतीय चुनाव कमीशन में मौजूदा समय दो पद चुनाव अधिकारी के रिक्त हैं। फिलहाल मुख्य चुनाव अधिकारी ही कमीशन का सारा कार्य देख रहे हैं, लोकसभा चुनाव बहुत जल्द होने वाले हैं इसलिए रिक्त पदों पर सरकार द्वारा नियुक्ती शीघ्र करने की उम्मीद है। ऐसे में चुनाव अधिकारी के रूप में विनी महाजन का नाम सूत्रों के मुताबिक आगे चल रहा है। विनी महाजन पंजाब कैडर की 1987 बैच की आईएएस अधिकारी हैं, वे पंजाब की पहले महिला मुख्य सचिव बनीं थीं। उन्होंने दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई की थी और फिलहाल केन्द्र में डेपूटेशन पर अपनी सेवाएं दी रही हैं। उनकी छवि बहुत मेहनती और ईमानदार अधिकारी की रही है।
0 Less than a minute