खाचरोद– रावत पथ ( डाबरा ) में रविवार रात को संस्था मद्रसतुल मदीना फैजाने इमामे हुसैन खाचरोद द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया | इसमें क़ुरआन शरीफ़ पढ़ने तथा इससे संबंधित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए 11 बच्चों को प्रमाण पत्र दिए गए | बाहर से आए अतिथियों व शिक्षाविदों ने क़ुरआन , माता – पिता के साथ अच्छा बर्ताव और आने वाले रमजान की पवित्रता पर बयान फ़रमाया | कार्यक्रम के दौरान काफी तादाद में नागरिक मौजूद रहे |