
फुलवारिया &उचकागाव प्रखंड के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के बीच मतदाता नुक्कड़ नाटक
गोपालगंज
रिपोर्ट:- मंजेश कुमार पाण्डेय
जिला पदाधिकार, गोपालगंज के निर्देशानुसार दिनांक 10.03.2024 को फुलवारिया प्रखंड के फुलवारियां एवं उचकागाव प्रखंड के त्रिलोकपुर एवं महैचा ग्राम में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के बीच मतदाता जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए, नुक्कड़ नाटक का आयोजन लोक कल्याण सेवा आश्रम के नाटक टीम, गोपालगंज के द्वारा किया गया। इस नाटक में नाटककारों ने आमजन को शराब और नशे के हानिकारक प्रभावों से अवगत कराया। वे इस नाटक में बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ आंदोलन एव मतदाता जगरूकता और समाजिक बदलाव को दर्शाया गया। सामाजिक अन्याय और उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाई गई।
इस नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया कि उनका मतदान कितना महत्वपूर्ण है। नाटक के माध्यम से अपने मत देने के अधिकार से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है।