अन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें
Trending

अतिवीर डॉ एच सी विपिन कुमार जैन का हुआ स्वागत

जिला संवाददाता शिवानी जैन एडवोकेट

अतिवीर डॉ एच सी विपिन कुमार जैन का हुआ स्वागत

 

 

भारतीय जैन मिलन का 30वां वार्षिक क्षेत्रीय अधिवेशन जनेश्वरमिश्र हाल जिला पंचायत एटा में सहर्ष संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा मा०विधायक श्री वीरेंद्र सिंह जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस सुअवसर पर भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर विजय कुमार जैन गुना द्वारा भारतीय जैन मिलन फाउंडेशन के ट्रस्टी अतिवीर डॉ एच सी विपिन कुमार जैन का स्वागत सम्मान किया।

राष्ट्रीय महामंत्री प्रशासन वीर अजय कुमार जैन ने बताया

अतिवीर डॉ एच सी विपिन कुमार जैन व्दारा समाजोपयोगी कार्य किए जाते हैं जिसका लाभ जैन समाज को ही नहीं अपितु पूरे भारतीय समाज को हो रहा है।

संपूर्ण कार्यक्रम में एटा, अलीगढ़, आगरा, हाथरस, कोसीकला, के जैन समाज की गरिमामयी में उपस्थिति रही। कार्यक्रम में संदीप जैन जिला अध्यक्ष भाजपा, प्रदीप कुमार जैन मंत्री, आदर्श कुमार जैन कोषाध्यक्ष,

डॉ शैलेंद्र जैन, डॉ रूपा जैन, डॉ पीके जैन, अतिवीर अनिल जैन रईस, सीमा जैन, डॉ एच सी अंजू लता जैन, उषा जैन, रजनी जैन आदि की उपस्थिति रही।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!