ताज़ा ख़बरेंहरदोई

हरदोई में नहीं थम रही चोरी की घटनाएं, मोबाइल शॉप व बंद घर में चोरों ने किया हाथ साफ, दो अलग-अलग घटनाओं से मचा हड़कंप

हरदोई में नहीं थम रही चोरी की घटनाएं, मोबाइल शॉप व बंद घर में चोरों ने किया हाथ साफ, दो अलग-अलग घटनाओं से मचा हड़कंप

रिपोर्ट अंकुल कुमार

हरदोई। पुलिस प्रशासन की शिथिलता व लोगों में जागरूकता की कमी के चलते जिले में चोरी की घटनाओं में तेजी से इजाफा हो गया है। गांव-गांव संचालित जागरूकता समितियां सिर्फ कागजों पर चल रही हैं। पुलिस व आमजनमानस में संवाद की कमी के चलते चोरी की घटनाओं में तेजी आ गई है। कछौना और बघौली क्षेत्र में बीती रात चोरों ने एक गुमटी व बंद मकान को निशाना बनाया है।
जानकारी के अनुसार कछौना थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र संडीला के फेस 2 में मोबाइल शॉप की गुमटी में चोरों ने ताला तोड़कर दुकान में रखे मोबाइल सेट,रिपेयरिंग मशीन,एसेसरीज आदि चोरी कर लिए। मोबाइल शॉप विक्रेता अनुज कुमार की शिकायत पर कछौना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शीघ्र ही मामले का खुलासा कर चोरों को जेल भेजा जाएगा। वहीं आम जनमानस से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगायें। आपकी थोड़ी सी सजगता से घटनाओं पर रोक लगाई जा सकती है।
दूसरी घटना थाना क्षेत्र बघौली के ग्राम सुक्खी खेड़ा में प्रकाश के घर चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। परिवारीजन जीविकोपार्जन के लिए बाहर रहते थे। यहां घर में ताला पड़ा था। इसी का फायदा उठाकर परिवार जनों के जेवर जिसमें अंगूठी,पायल,झुमकी,गले का हार,बिछिया,बर्तन आदि चोरी कर ले गए। लाखों रुपयों के जेवर व बर्तन की चोरी की घटना से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। पीड़ित परिवार ने पूरे मामले की सूचना बघौली पुलिस को दी है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।�

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!