फतेहपुर। Lok Sabha Elections 2024: वर्ष 2014 व 2019 में भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीतने वाली भाजपा की स्टार प्रचारक साध्वी निरंजन ज्योति पर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने तीसरी पर भी भरोसा जताया है। उन्हें प्रत्याशी बनाए जाने से कार्यकर्ता खुशी से झूम रहे हैं, प्रत्याशी बनाए जाने के बाद सोमवार को वह पहली बार जनपद पहुंची तो कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह स्वागत व अभिनंदन किया। सिलसिला सुबह से शाम तक जारी रहा। सड़के जय भाजपा-तय भाजपा के शंखनाद से गूंज उठी।जहानाबाद से स्वागत शुरू हुआ तो कार्यकर्ता ढोल ताशों की धुन पर थिरकने लगे। तेजा नगर, करनपुर मोड़, बकेवर कस्बा, चौडगरा, मुरादीपुर, रेवाड़ी कस्बा, सौंरा कस्बा, बरौरा मोड, कोराई मोड, नऊवाबाग, सर्किट हाउस, तांबेश्वर नगर में स्वागत का सिलसिला चलता रहा।
ये लोग रहे मौजूद
स्वागत में विधायक जय कुमार जैकी, विधायक विकास गुप्ता, विधायक कृष्णा पासवान, विधायक राजेंद्र पटेल, जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल, पूर्व जिलाध्यक्ष आशीष मिश्र, दिनेश बाजपेई, भानू प्रताप सिंह, साधना सिंह, जिला पंचायत सदस्य मनोज गुप्ता, महिला मोर्चा अध्यक्ष ज्योति पटेल, अर्पणा सिंह, ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, संजय पांडेय, रघुबीर लोधी, अनुभव शुक्ला, धनंजय द्विवेदी, सावन गुप्ता, रिंकू सिंह, डा. अतुल त्रिवेदी, पियूष तिवारी, कुलदीप भदौरिया, अमित शिवहरे समेत अनेक कार्यकर्ता व पदाधिकारी आदि मौजूद रहे।