Uncategorizedअन्य खबरेगढ़वाझारखंडताज़ा ख़बरें

ब्रेकिंग न्यूज़:मां के कर्ज नहीं चुकाने पर उसके नाबालिग बेटा को किडनैप कर 14 दिनों तक अपने कब्जे में रखा

सेटिंग माइक्रो फाइनेंस कंपनी से कर्ज लेना महंगा पड़ा,बैंक कर्मीयों ने मां के कर्ज नहीं चुकाने पर उसके नाबालिग बेटा को किडनैप कर 14 दिनों तक अपने कब्जे में रखा.श्री वंशीधर नगर एसडीपीओ सतेन्द्र सिंह व स्थानीय लोगों के पहल पर गुरुवार की देर रात लड़के को मुक्त कराया गया.

3/8, 1:25 PM

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट

भवनाथपुर :

सेटिंग माइक्रो फाइनेंस कंपनी से कर्ज लेना महंगा पड़ा,बैंक कर्मीयों ने मां के कर्ज नहीं चुकाने पर उसके नाबालिग बेटा को किडनैप कर 14 दिनों तक अपने कब्जे में रखा.श्री वंशीधर नगर एसडीपीओ सतेन्द्र सिंह व स्थानीय लोगों के पहल पर गुरुवार की देर रात लड़के को मुक्त कराया गया.

नाबालिग युवक की मां आशा देवी के लिखित आवेदन के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो नामजद व एक अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया.प्राथमीकी दर्ज होने के एक घंटे के अंदर शाखा प्रबंधक निगम यादव को गिरफ्तार कर लिया गया.जबकी बैंक कर्मचारी उमाशंकर तिवारी के विरुद्ध छापेमारी जारी है

 

अपहृत युवक अनिश कुमार भवनाथपुर थाना क्षेत्र के रोहिणीया गांव निवासी संतोष राम का पुत्र है.

 

श्री बंशीधर नगर शहर के हेन्हों मोड़ के निकट संचालित सेटिंग माइक्रो फाईनेंस बैंक में सामने आया है. यहां एक मां के कर्ज नहीं चुका पाने पर उसके नाबालिग लड़के को किडनैप कर 14 दिनों तक बैंक में बंधक बनाये रखने का मामला है. हालांकि स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप एवं बच्चे की मां के द्वारा किसी तरह जुगाड़ कर 3 हजार रुपये बैंक मैनेजर को देने के बाद बच्चे को मुक्त किया गया.: नाबालिग भवनाथपुर थाना क्षेत्र के रोहनिया गांव का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक बच्चे की मां आशा देवी समूह के माध्यम से बैंक से कर्ज ली थी. कर्ज का पैसा समय पर वापस करने में देरी होने पर बैंक मैनेजर निगम यादव के द्वारा उन पर दबाव बनाया गया. किंतु पैसा जुगाड़ नहीं होने पर मैनेजर के द्वारा उसके 12 वर्षीय पुत्र को भवनाथपुर थाने के रोहिनियां गांव से श्री बंशीधर नगर लाकर बैंक में बंधक बना लिया गया तथा उसकी मां को बोला गया कि जब तक पैसा वापस नहीं होगा तब तक बेटा मेरे कब्जे में रहेगा.मैनेजर के द्वारा 14 दिनों तक उक्त नाबालिग बच्चे को बैंक में रखा गया तथा उससे काम लिया गया.यहां तक की उससे जूठा बर्तन भी साफ कराया गयासाथ ही शराब की बोतलें भी फेंकवाए जातें थे.इस दौरान उसकी मां ने बैंक पहुंच कर बैंक कर्मियों से अपने कलेजे के टुकड़े को छोड़ने की गुहार लगाई लेकिन कर्मियों ने उनकी एक नहीं सुनी. गुरुवार को इसकी भनक जब स्थानीय लोगों को लगी तो लोगों ने बैंक पहुंच कर नाबालिग को मुक्त करने का दबाव बनाया तो बैंक कर्मियों में हड़कंप मच गया. बैंक कर्मियों के द्वारा बच्चे की मां से 3 हजार रुपये लेकर एवं शेष राशि को वापस करने के लिये लिखित लेकर बच्चे को मुक्त कर दिया.

 

उधर गुरुवार की शाम में इसकी जानकारी मिलने पर एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह के निर्देश पर पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह एवं थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक ने बैंक पहुंच कर मामले की छानबीन की तथा बैंक के मैनेजर निगम यादव से थाने में पूछताछ की.

बैंक कर्मचारी से मुक्त होने के बाद शुक्रवार को आशा देवी थाने पहुंच कर अपहरण का मामला दर्ज कराया.भवनाथपुर थाना क्षेत्र के रोहनिया गांव के बैगही टोला निवासी आशा देवी पति संतोष राम ने बताया कि 2 वर्ष पूर्व सेटिंग माइक्रोफाइनेंस कंपनी से 40 हजार का लोन लिए थे जिसमें 32 हजार जमा कर दिए थे 18 रुपए बकाया था. इसी बीच 15 दिन पूर्व हमारे घर पर जब हम नहीं थे तो हमें खोजने के बहाने आए और नाबालिक बेटा अनिश कुमार को बैंक के साहब निगम यादव जबरन मोटरसाइकिल में बैठकर नगर ऊंटरी ब्रांच ले गए. इसकी शिकायत कहीं नहीं करने की धमकी दिए थे कि अगर किसी से कहेंगे तो आपके बेटे का किडनी और आंख निकाल कर बेच दिया जाएगा. इस भय से हम किसी से नहीं कह पाए. लेकिन 14 वें दिन गुरुवार को अजीज होकर बैंक के आसपास के लोगों से हमने इस बात की जानकारी दी. इसके बाद स्थानीय लोग और पुलिस की मदद से में हमारा बच्चा को मुक्त कराया गया नाबालिग अनिश कुमार ने अपहरण से मुक्त होने के बाद बताया कि घर पर मैं और बड़ी दीदी थे.इसी बिच साहब आए और मां को खोजने लगे.मां घर पर नहीं थी. गांव में मां को खोजने के बहाने गाड़ी पर बैठकर नगर उटारी हेनहो मोड़ के पास ब्रांच में ले गए. जहां बंधक बना लिया गया. बताया कि एक सप्ताह तक तो ठीक से रहे, उसके बाद बैंक कर्मचारी उमाशंकर तिवारी मारपीट करने लगे, साथ ही गला भी दबाने लगे, कपड़ा साफ करने, बर्तन साफ करने के लिए बोलते थे और शराब पीने के बाद बोतल भी फेकवाते थे. इतना ही नहीं धमकी दिया करते की पैसा नहीं जमा करवाओगे तो किडनी और आंख निकाल कर बेच देंगे

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!