
मार्ग दुर्घटना में तीन घायल
राठ: क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर हुई मार्ग में तीन लोग बाइक से गिरकर घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। जनपद महोबा के गुढ़ा गांव निवासी 35 वर्षीय सरोज पुत्र हरनारायण बाइक पर बैठ कर अपने 4 वर्षीय पुत्र आयुष को लेकर जा रही थी। रास्ते ब्रेकर आने पर वह बच्चे सहित सड़क पर गिर कर घायल हो गई। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया। वहीं कस्बे के भटियाना मोहल्ला 33 वर्षीय राजकिशोर पुत्र देवीदीन मार्ग दुर्घटना में गिरकर घायल हो गए।