Uncategorizedअन्य खबरेअलवरताज़ा ख़बरेंदौसाराजस्थानशिक्षा
Trending

सरिस्का के संरक्षण के प्रति जागरूक युवा

सरिस्का के प्रति युवाओं का योगदान

*सरिस्का के संरक्षण के प्रति जागरूक है युवा*

सरिस्का इंडिया फाऊंडेशन के द्वारा विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता का विषय “सरिस्का के संरक्षण में युवाओं का योगदान” था। सरिस्का इंडिया फाउंडेशन से जयदीप पांचाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 128 प्रतिभागियों से भाग लिया। कार्यकर्ता निष्ठा नारंग और पुष्प दुलानी ने निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा करते हुए बताया कि युवाओं की सरिस्का वन्यजीव अभयारण्य के प्रति लगन को देख कर लगता है की क्षेत्र के युवा सरिस्का के संरक्षण के प्रति जागरूक है और अपनी जिम्मेदारी समझते है अतः विजेताओं का चयन करना मुश्किल था क्युकी सभी प्रतिभागियों ने अव्वल तरीके से अपना निबंध लिखा। इस प्रतियोगिता में भूपेश कुमार शर्मा, यशश्वी भारद्वाज, पुलकित शर्मा को संयुक्त रूप से प्रथम स्थान,मनीषा पंवार,विशाल कुमार,राजेंद्र मीना को द्वितीय स्थान,हरिओम गुर्जर,देवेंद्र मुद्गल, राधिका शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन सभी प्रतिभागियों के अलावा अन्य सभी प्रतिभागियों ने भी सरिस्का वन्य जीव अभ्यारण को संरक्षित करने के लिए अपने विचार प्रस्तुत किए गए। सभी विजेताओं को जल्द ही एक समारोह आयोजित कर पुरुष्कृत किया जाएगा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!