Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

चायपत्ती से लेकर मैगी सब नकली ब्रांडेड कम्पनी के नाम

चायपत्ती से लेकर मैगी सब नकली ! ब्रांडेड कंपनियों के नाम से नकली प्रोडक्ट पैकिंग, पुलिस के उड़े होश संवाददाता गोविन्द दुबे रायसेन रायसेन/ मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने का काम किया जा रहा था। लोगों को ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली सामान पैकिंग कर बाजार में बिक्री के लिए भेजा जा रहा था, लेकिन कल छापामार कार्रवाई में असली- नकली के खेल का भांडा फूट गया और लाखों रुपए का नकली माल बरामद किया गया। दरअसल जिले के इंडस्ट्रियल क्षेत्र मंडीदीप में ब्रांडेड कंपनियों के नाम का नकली प्रोडक्ट पेकिंग किया जा रहे था। सतलापुर पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली, अफसर तत्काल कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंचे और नकली समान को जब्त किया। इतने बड़े पैमाने में नकली सामानों की पैकिंग होता देख पुलिस के भी होश उड़ गए। गोडाउन में चाय, मैगी, सॉस, इनो, मसाले, आल आउट, शैंपू, डिटर्जेंट, फेवी क्विक, बोरोप्लस समेत सेकड़ों नकली प्रोडक्ट नोएडा से नकली लाकर पेकिंग किया जा रहा था। नोएडा से आ रहा था पैकिंग होकर रायसेन जिले के मंडीदीप मे छापमार कार्रवाही में पकड़ाए गए नकली सामान की कीमत तक़रीबन 10 लाख रुपए बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार पिछले कई सालों से नोएडा से नकली ब्रांडेड सामान लाकर पैकिंग किया जा रहा था। यानी अब तक न जाने कितने लोग इस नकली सामान का इस्तेमाल कर चुके हैं। लोगों के सेहत से खिलवाड़ करने का खेल कई सैलून से चल रहा है। अब बड़ा सवाल यह है कि आखिर इतने बड़े पैमाने पर इतने सालों से यह नकली सामान की पैकिंग का धंधा कैसे चल रहा था। इसकी भनक पुलिस को अब तक पुलिस प्रशासन को कैसे नहीं लगी। फिलहाल आगे आधिकारिक तौर पर कार्रवाई जारी है। थाना सतलापुर के पुलिस अधिकारियों ने यह कार्रवाई कर सामान को जब्त कर लिया है। अब इसके आरोपियों के खिलाफ कितनी बड़ी कार्रवाई की जाती है यह देखने वाली बात है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!