Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंसिद्धार्थनगर 

सिद्धार्थ नगर – एन एस एस के बच्चों द्वारा जन जागरुकता की रैली निकाली

इटवा। डाॅ. राम मनोहर लोहिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटवा में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के चौथे दिन शनिवार को स्वयं सेवकों व सेविकाओं ने इटवा कस्बे में जन-जागरूकता रैली निकाली। यह रैली शिविर स्थल यशोदा देवी प्राथमिक विद्यालय इटवा से प्रारंभ होकर कस्बे में थाने के सामने स्थित मैदान से वापस हुई। शनिवार को शिविर स्थल से जन-जागरूकता रैली को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अष्टभुजा पांडे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जागरूकता रैली से समाज के लोगों को प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि इससे बढ़-चढ़ कर मतदान करने, छुआछूत से परहेज़ करनें, पर्यावरण से प्रेम करने व जनसंख्या नियंत्रण करने के लिये जागरूक करने में यह रैली बहुत ही सहायक है।

रैली में डाॅ. संतोष कुमार पाण्डेय, डॉ. पवन कुमार पाण्डेय, डाॅ. नुरूल हसन, डाॅ. प्रमोद कुमार, डाॅ. आजम खान, डॉ. लाल बहादुर यादव, एसआई संजय कुमार त्रिपाठी आदि शामिल रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!