Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशगोंडाताज़ा ख़बरें

बंजर की भूमि पर दबंग कर रहे कब्जा, मामला न्यायालय में विचाराधीन

शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई

बंजर की भूमि पर हो रहा अवैध निर्माण अधिकारी बने मूक दर्शक

तरबगंज /गोंडा                                                            एक तरफ योगी सरकार भू माफियाओं पर लगातार शिकंजा कस रही है। भू माफियाओं से सरकारी जमीन खाली कराने का मिशन लगातार चल रहा है ।उसके बावजूद भी भू माफिया अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे । ताजा मामला गोंडा जनपद के विकासखंड बेलसर तहसील तरबगंज के ग्राम पंचायत डिडसिया कला अतर सुईया मे देखने को मिला ।जहां पर बंजर की भूमि गाटा संख्या 1980 मि में गांव निवासी केदारनाथ तिवारी पुत्र स्वर्गीय आसाराम तिवारी, अमित तिवारी पुत्र जगदंबा तिवारी दबंगई के बदौलत बंजर की भूमि पर अवैध निर्माण कर रहे हैं। शिकायत के बावजूद भी अवैध निर्माण रुकने का नाम नहीं ले रहा है इन दबंगों के सामने शासन प्रशासन नतमस्तक है । उक्त जमीन का मामला तरबगंज तहसील में चल रहा है उसके बावजूद कई शिकायत करने के बाद शासन प्रशासन मौन है। योगी प्रशासन भूमाफिया के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रही है उसके बावजूद उसके ही मातहथ अधिकारी, कर्मचारी सरकार के दिशा निर्देशों की धज्जियां उड़ाने में कोई कोर कसर नही छोड़ नहीं छोड़ रहे हैं। अब देखना है दिलचस्प है योगी प्रशासन ऐसे लोगों के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है आने वाला समय तय करेगा ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!