Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरेंबिहारबेतिया

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस एवं बिहार दिवस को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस एवं बिहार दिवस को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर आज जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुयी।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस एवं बिहार दिवस को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस एवं बिहार दिवस को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर आज जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में उक्त दोनों दिवसों के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तथा तैयारी से संबंधित बिन्दुओं पर विचार-विमर्श हुआ।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस तथा बिहार दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी ससमय पूर्ण कर ली जाय। समाहरणालय परिसर अवस्थित सभी कार्यालयों/शाखाओं को सुव्यवस्थित कराना सुनिश्चित किया जाय। इसके साथ ही साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था, प्रकाश आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।

उन्होंने निर्देश दिया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम में महिलाओं की व्यापक भागीदारी हो तथा महिलाओं के नारी सशक्तीकरण को प्रमुखता से प्रदर्शित करने की व्यवस्था की जाय। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली जिले की महिलाओं को सम्मानित करने की दिशा में भी कार्रवाई की जाय। बिहार दिवस के अवसर पर गांधीजी के संदेश को प्रदर्शित करने, गौरव गान आदि की व्यवस्था करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया।

जिलाधिकारी द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के सफल आयोजन हेतु अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार को नोडल पदाधिकारी तथा बिहार दिवस के सफल आयोजन हेतु प्रभारी पदाधिकारी, जिला सामान्य शाखा, श्री विपिन कुमार यादव को नोडल पदाधिकारी नामित किया गया। साथ ही निर्देश दिया गया कि विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्यक्रम का आयोजन कराना सुनिश्चित किया जाय।

इस बैठक में उप विकास आयुक्त, श्रीमती प्रतिभा रानी, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार, नगर आयुक्त नगर निगम बेतिया, श्री शंभू कुमार, प्रभारी पदाधिकारी, जिला सामान्य शाखा, श्री विपिन कुमार यादव, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, श्री सुजीत कुमार, डीपीओ, आइसीडीएस, श्रीमती कविता रानी सहित शिक्षा एवं जीविका के अधिकारी उपस्थित रहे।

अहमद राजा खान

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!