Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

अचानक मौसम परिवर्तन से चित्रकूट के किसान फसल को लेकर जता रहे चिंता

चित्रकूट जिले में मंगलवार की सुबह अचानक मौसम बदल गया और सुबह से तेज हवा के साथ शुरू हुई रिमझिम बारिश दोपहर तक जारी

चित्रकूट जिले में मंगलवार की सुबह अचानक मौसम बदल गया और सुबह से तेज हवा के साथ शुरू हुई रिमझिम बारिश दोपहर तक जारी रही इससे फसलों में आंशिक रूप से नुकसान बताया जा रहा है बदलते मौसम से किसान बहुत ज्यादा चिंता में दिखाई दे रहें है चित्रकूट में बारिश से कई जगह की सड़कों में भी पानी भरा हुआ देखने को मिला है और साथ ही साथ ठंड भी कुछ हद तक बढ़ गई।
जिले में सुबह 9 बजे से दोपहर दो बजे तक रिमझिम बारिश होती लगातार होती रही इससे सरसों, अरहर, चना, मसूर की फसलों को आंशिक क्षति हुई है। कल्याणपुर के किसान राजेश यादव, सोनेपुर के किसान कमलेश यादव व राजू यादव ने साथ ही साथ बरगढ़ पाठा क्षेत्र के हरदीकला के किसान श्री प्रकाश द्विवेदी,दीपचंद्र द्विवेदी,सोनू द्विवेदी के साथ कई किसानों ने बताया कि इस समय बेमौसम बारिश हो रही है इससे जिन फसलों में फूल आ गए है उनमें नुकसान हो रहा है।

गेहूं की फसल के लिए कुछ फायदा है लेकिन 3,4 दिनों से तेज धूप में जो फसल पक रही थी उसे काफी नुकसान हुआ है कुछ खेतों में गेहूं की बालियां गिर गई हैं
उप कृषि निदेशक राजकुमार ने बताया कि कहीं भी जिले में मंगलवार की बारिश के समय ओलावृष्टि नहीं हुई है मामूली बारिश से फसलों को आंशिक नुकसान हुआ हुआ है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!