संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
सगमा से
आंधी तूफान से घर के ऊपर गिरा भारी पेड़ परिवार हुआ बेघर ।
प्रखण्ड के घघरी गांव में मंगलवार के दिन आए भारी तूफान के साथ बारिस ने लोगो का जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है ।
दर्जनो पेड़ धारा साई हो गया वहीं खपड़ैल मकान छतिग्रस्त कर दिया है ।
इस क्रम में घघरी गांव में बिनय भुईया के घर के ऊपर बाबुल का भारी पड़ गिर गया जिस कारण घर बुरीतरह छतिग्रस्त हो गया ।
घर मे छुपे परिवार बाल बाल बच्चे मगर पेड़ गिरने के बाद पूरा घर जर्जर स्थित में होने से उसमें रहना खतरा हो सकता है ।
घर गिरने के बाद बिनय भुईया की पत्नी राजपतिया देवी ने बताया कि मेरे पति दो माह पूर्व मजदूरी करने बाहर गए हुए है
घर पर मैं छोटे छोटे बच्चों के साथ रहती हूँ ।
मुझे अभी तक प्रधानमंत्री आवास या अबूआ आवस नहीं मिला है जबकि आवास के लिए मैन कईबार प्रखण्ड से लेकर जनता दरबार मे आवेदन दे चुकी हूँ ।
घटना स्थल पर पूर्व मुखिया बिनोद कुमार राम ने रोते बिलखते राजपतिया देवी को आस्वासन दिया कि छती पूर्ति के लिए प्रखण्ड से संपर्क करूंगा साथ ही आवस दिलाने का भरपूर करूंगा ।