Uncategorizedअन्य खबरेगढ़वाझारखंडताज़ा ख़बरें

वार्ड सदस्यों ने मुख्यमंत्री के नाम पांच सूत्री मांग पत्र बीडीओ नंदजी राम को सौपा।

मांग पत्र सौंपने से पूर्व वार्ड सदस्यों की एक बैठक

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा

भवनाथपुर से

वार्ड सदस्य संघ के अध्यक्ष वैश खान के नेतृत्व में वार्ड सदस्यों ने मुख्यमंत्री के नाम पांच सूत्री मांग पत्र बीडीओ नंदजी राम को सौपा। मांग पत्रों में वार्ड सदस्यों को पंचायत में हो रहे सभी कार्यों में सहभागिता सुनिश्चित किया जाए, वार्ड सदस्यों का मानदेय 500रुपया को बढ़ाकर वेतमान करते हुए दश हजार रुपया प्रति माह किया जाए,झारखण्ड के सभी निर्वतमान वार्ड सदस्यों को (पूर्व )वार्ड सदस्यों को500रुपया प्रति माह पेंशन लागु किया जाए,झारखंड सरकार द्वारा दिए जा रहे अबुआ आवास को प्राथमिकता के आधार पर सभी वार्ड सदस्यों को तत्काल दिया जाए, पंचायत में सभी कार्य एवं भुगतान में वार्ड सदस्यों का हस्ताक्षर सुनिश्चित किया जाए।

 

मांग पत्र सौंपने से पूर्व वार्ड सदस्यों की एक बैठ प्रखंड सभागार में किया गया। बैठक में संघ का चुनाव कराया गया, जहां अध्यक्ष वैश खा,सचिव मनोज रजक, सह सचिव समलेश राउत, कोषाध्यक्ष उमेश सिंह,सह कोषाध्यक्षअवधेश यादव, मीडिया प्रभारी मिना देवी,करिश्मा सोनी, अनिल यादव, उदित बैठा,संरक्षक बसंत पाल, मदन साव,मदन यादव, चंद्रमणि साव,महिला प्रकोष्ठ की प्रभारीदुर्गावती देवी,तेतरी देवी, रिंकू देवी को बनाया गया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!