संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
मझिआंव : से
मैट्रिक एवं इंटर के चल रहे 6 फरवरी से परीक्षा 26 फरवरी सोमवार को संपन्न हो गया। जिसमें शिवेशवर चंद्रवंशी इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर मैट्रिक के सोमवार को 1129 परीक्षार्थी में पांच अनुपस्थित रहे ,जबकि 1124 परीक्षार्थी परीक्षा दिए मुखदेव +2 उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर 647 परीक्षार्थी में 19 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे 628 परीक्षार्थी परीक्षा दिए, हाई स्कूल मोरबे परीक्षा केंद्र पर 350 परीक्षार्थी में दो अनुपस्थित रहे 348 परीक्षार्थी परीक्षा दिए। जबकि राधा कृष्ण प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय मझिआंव परीक्षा केंद्र पर मैट्रिक के 301 छात्र में दो अनुपस्थित 299 परीक्षार्थी परीक्षा दिए।
जबकि आइए के दो परीक्षा केंद्र बनायें गये थें ।
जिसमें शिवेशवर चंद्रवंशी इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर टोटल 383 परीक्षार्थी में एक अनुपस्थित 382 परीक्षार्थी परीक्षा दिए जबकि मुख्य देव+2उवि परीक्षा केंद्र पर 380 परीक्षार्थी में पांच अनुपस्थित 375 परीक्षार्थी परीक्षा दिए।
परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। इस मौके पर केंद्राधीक्षक अधीक्षक मिथिलेश प्रसाद सिंह, समित कुमारी ,जितेंद्र कुमार, एवं महताब आलम ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। इस मौके पर महिला पर्यवेक्षिका प्रभा कुमारी, साधना कुमारी, सुमिता देवी, तथा दंडाधिकारी में सौरभ कुमार, सुनील विश्वकर्मा,शिवपूजन प्रजापति, उदय कुमार रवि शाहिद अन्य वृक्षकों का कार्य सराहनीय रहा।