Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

राशनकार्ड नवीनीकरण अब 15 मार्च तक हितग्राहियों के हित में लिया निर्णय राशनकार्डधारी आवश्यक दस्तावेज के साथ कराएं नवीनीकरण

राशनकार्ड नवीनीकरण अब 15 मार्च तक हितग्राहियों के हित में लिया निर्णय राशनकार्डधारी आवश्यक दस्तावेज के साथ कराएं नवीनीकरण

 

कोरिया 26 फरवरी 2024/ खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्रचलित राशनकार्ड के नवीनीकरण की तिथि को आगे बढ़ाते हुए आगामी 15 मार्च तक नवीनीकरण करने का निर्णय लिया है।

जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि राशनकार्ड धारियों के हित में यह निर्णय लिया गया है ताकि नवीनीकरण से छूटे सभी पात्र हितग्राही समय पर आवश्यक दस्तावेज के साथ राशन कार्ड की नवीनीकरण करा सकते हैं।

प्रदेश में 77 लाख 8 हजार 439 राशनकार्डों में से 65 लाख 75 हजार 129 यानी 85.3 प्रतिशत राशनकार्डों के नवीनीकरण हेतु आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जबकि शेष 11 लाख 33 हजार 310 राशनकार्डों के नवीनीकरण किया जाना है।

 

जिले की जानकारी

कोरिया जिले में 82 हजार 94 राशनकार्ड धारियों में से 74 हाजर 612 राशनकार्ड यानी 91 प्रतिशत का नवीनीकरण के लिए आवेदन प्राप्त हुए हैं, शेष 7 हजार 482 राशनकार्डधारियों को आवश्यक दस्तावेज के साथ 15 मार्च तक नवीनीकरण कराने का अवसर है।

 

नवीनीकरण कहां होगा

निकटतम शासकीय उचित मूल्य दुकानों में राशनकार्ड की नवीनीकरण की जाएगी।

 

नवीनीकरण के लिए दस्तावेज

राशनकार्डधारी को उचित मूल्य दुकान में राशन कार्ड लेकर ई-केवायसी करवाना होगा, आधार कार्ड व रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर देना होगा।

 

जिले में बीपीएल राशनकार्ड बीपीएल राशन कार्डधारियों की संख्या 72 हजार 655 है। जिले में एपीएल राशनकार्ड एपीएल राशन कार्डधारियों की संख्या 9 हजार 439 है।

 

जिले में अंत्योदय राशनकार्ड

अंत्योदय राशन कार्डधारियों की संख्या 8 हजार 309 है।

प्राथमिकता राशन कार्डधारियों की संख्या 54 हजार 185 है, निराश्रित राशन कार्डधारियों 181 तथा निःशक्तजन राशनकार्डधारी 39 है।

जानकारी के मुताबिक जिले में 72 हजार 655 परिवारों को निःशुल्क राशन दिया जा रहा है । बीपीएल राशन कार्डधारियों को चावल के साथ 5 रुपए किलो की दर से दो किलो चना तथा 17 रुपए की दर से एक किलो शक्कर प्रदान की जाती है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!