*उत्पाद विभाग में शराब कारोबारी को शराब के साथ किया गिरफ्तार*
बेतिया:-बिहार:- से अहमद राजा खान:- शिवहर:-उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई से जिला में शराब कारोबारी में मचा हड़कंप, इस साल होली से पहले उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई।
555 बोतल नेपाली शराब के साथ दो शराब कारोबारी को किया गिरफ्तार, पहला मीनापुर बलहा से एक कार से 450 बोतल नेपाली शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार व दूसरा पिपराही चौक से टेम्पू में 105 बोतल शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार।
गुप्त सूचना के आधार पर दोनो कारोबारी को किया गया गिरफ्तार, मौके पर उत्पाद विभाग के ओम प्रकाश यादव, सुदामा कुमार व अन्य कर्मी मौजूद, उत्पाद अधीक्षक रणधीर कुमार सिंह ने दी जानकारी।
अहमद राजा खान