गढ़वाताज़ा ख़बरेंधार्मिक

बंशीधर सूर्य मंदिर ट्रस्ट की ओर से महा भंडारे का आयोजन किया गया।

माघ पूर्णिमा के अवसर पर

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा

भंडारा

बंशीधर नगर (गढ़वा):- माघ पूर्णिमा के अवसर प शनिवार को ऐतिहासिक श्री बंशीधर मंदिर में श्री बंशीधर सूर्य मंदिर ट्रस्ट की ओर से महा भंडारे का आयोजन किया गया।

 

इससे पूर्व सुबह में भगवान श्री कृष्ण के सहस्त्रनाम का भक्तगणों के द्वारा अर्चन किया गया। अर्चन मंदिर के प्रधान पुजारी ब्रजकिशोर तिवारी, पंडित श्रीकेश पांडेय, पंडित अलख पांडेय, मुख्य ट्रस्टी राजेश प्रताप देव, नागेंद्र प्रसाद, सत्य प्रकाश, मुन्नीलाल, नंदूलाल श्रीवास्तव, गणेश कुमार सहित अन्य भक्तगणों के द्वारा किया गया। महा भंडारे का शुभारंभ पंडित सत्यनारायण मिश्र के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवान श्री कृष्ण व माता राधिका की विधिवत पूजन-अर्चन कर मुख्य ट्रस्टी राजेश प्रताप देव ने किया। माघ पूर्णिमा के उपलक्ष्य में 24 घंटे का श्री रामचरितमानस का अखंड पाठ किया गया, जिसका समापन गत शुक्रवार को हुआ। मानस पाठ के समापन पर भगवान श्री कृष्ण व माता राधिका को शाम में 56 भोग अर्पित किया गया। महा भंडारे में राजेश पांडेय, कामेश्वर प्रसाद, राजन कुमार, वीरेंद्र प्रसाद कमलापुरी, मनदीप प्रसाद, उमाशंकर प्रसाद, सुरेश विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तगणों ने महाप्रसाद ग्रहण किया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!