सिंगरौली पुलिस, जन प्रयास फाउंडेशन एवं रेड क्रास सोसाईटी के तत्वाधान में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया
वन्दे भारत लाइव न्यूज सिंगरौली।। रक्तदान शिविर में 25 पुलिस कर्मियों ने किया रक्तदान
आज दिनांक 23-02-2024 को पुलिस अस्पताल बैढ़न में श्री मो. यूसुफ कुरैशी, उप पुलिस महानिरीक्षक / पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली व श्री शिव कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया रक्तदान शिविर।
कार्यक्रम की शुरुआत में श्री सुधेश तिवारी, थाना प्रभारी बैढ़न, सूबेदार श्री आशीष तिवारी, जन प्रयास के अध्यक्ष श्री शिवेंद्र पाण्डेय, श्री मिथलेश मिश्रा, द्वारा भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया गया जिसमें श्री सुधेश तिवारी, थाना प्रभारी बैढ़न द्वारा रक्तदान किया और अन्य 24 अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी ने रक्तदान कर रक्तदान किया एवं आम जनता से भी तरह रक्तदान के लिए आगे आने अपील की गई।
पुलिस कर्मियो में अपने रक्तदान को लेकर काफी उत्साह था। पुलिस कर्मियो द्वारा कहा गया कि अब तक हम लोग लोगों की सुरक्षा करते हैं।
लेकिन आज रक्तदान कर ऐसा महसूस हो रहा है कि हम अपना रक्त देकर दूसरों की जान भी बचा सकते हैं। रक्तदान महादान है। रक्त के दान से जरूरतमंदों की जान बचाई जा सकती है।
रक्तदान करने वाले पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों श्री सुधेश तिवारी, थाना प्रभारी बैढ़न, प्रधान आर. सच्चिदानंद तिवारी, सुमत कुमार, संजय सिंह परिहार, विवेक सिंह, आशिष त्रिपाठी, अजय कुमार सिंह, राम कृष्ण बागरी, सतीश कुमार बागरी, रामबहोर रावत, गुलाब सिंह, श्रृवण कुमार सोनी, इन्द्रभान बागरी, विनय सिंह चौहान, संतोष कुमार केवट, दिपक परस्ते, पूष्पेन्द्र कुमार, विकाश शर्मा, बलराज सिंह, राकेश विश्वकर्मा, नंदकिसोर बागरी, रविद्त्त पाण्डेय महिला प्र. आर. आरती सोमवंशी, आर. पवन कुमार पटेल पुलिस कर्मियो ने रक्तदान किया।
सिविर मे मुख्य रूप से जन् प्रयास फाउंडेशन के संरक्षक श्री एसडी सिंह, संस्था के अध्यक्ष शिवेंद्र पांडे संस्थापक एवं सचिव अमरदीप भारूका जिला सिंगरौली के संयोजक सत्येंद्र पांडेय मिथिलेश मिश्रा विवेक त्रिपाठी बृजेश शुक्ला महेश गुप्ता बबीता जैन रेड क्रॉस सोसाइटी से डॉक्टर आर डी द्विवेदी, हरिशंकर गुप्ता, आशीष के साथ पूरी टीम का शिविर संपन्न कराने में महत्वपूर्ण योगदान रहा।