संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट
गढ़वा : से
गढ़वा के लिए ऐतिहासिक दिन होगा तीन मार्च : मंत्री मिथिलेश
गढ़वा जिला के लिए 3 मार्च 2024 का दिन ऐतिहासिक होगा। गढ़वा जिला वासियों को इस दिन बहुत बड़ा तोहफा मिलेगा। मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन जिले की पांच बड़ी योजनाओं का एक साथ उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन के बाद इनकी सेवाएं प्रारंभ हो जाएगी।
जानकारी देते हुए गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने बताया कि 3 मार्च को मुख्यमंत्री चंपाई का गढ़वा आगमन होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री नवनिर्मित समाहरणालय भवन, बिरसा मुंडा हेलीपैड पार्क, बस स्टैंड, फुटबॉल स्टेडियम एवं नवनिर्मित टाउन हॉल का उद्घाटन करेंगे।
उक्त सभी का उद्घाटन मुख्यमंत्री सभी स्थल पर पहुंचकर करेंगे। पश्चात टाउन हॉल के मैदान में जनसभा का आयोजन किया जाएगा। मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि इन सभी के निर्माण से गढ़वा के विकास में चार चांद लग गया है। गढ़वा की सूरत पूरी तरह से बदल गई है। अब गढ़वा घूमने एवं देखने योग्य बन गया है। मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के चुनाव पूर्व किए गए वादे एवं दूरदर्शी सोच से आज गढ़वा की स्थिति पूरी तरह बदल गई है। गढ़वा के चप्पे चप्पे पर विकास की नई इबादत लिखी गई है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में गढ़वा में सारी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होगी। विकास के पायदान पर गढ़वा नंबर वन पर होगा