उज्जैन कुशीनगर से उज्जैन दर्शन करने आये श्रद्धालु का बदमाश ने ट्रेन में चढ़ते समय 95 हजार रुपये का मोबाइल चोरी कर लिया जिसे जीआरपी ने प्लेटफार्म 1 पर मोबाइल बेचने की फिराक में घूमते गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि प्रिंस कुमार पांडे निवासी कुशी नगर 13 फरवरी को उज्जैन दर्शन करने आया था। यहां से लौटते समय प्रिंस ओखा गोरखपुर एक्सप्रेस के जनरल कोच में चढ़ रहा था तभी अज्ञात बदमाश ने उसके पेंट की जेब से 95 हजार रुपये कीमत का मोबाइल चोरी कर लिया जिसकी रिपोर्ट प्रिंस ने जीआरपी में दर्ज कराई। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कल प्लेटफार्म 1 से सत्यनारायण पिता भुवान निवासी ताल जिला रतलाम को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से प्रिंस का मोबाइल बरामद किया। पुलिस ने बताया कि सत्यनारायण स्टेशन पर चोरी का मोबाइल बेचने की फिराक में घूम रहा था।
2,505 1 minute read