जैसलमेरराजस्थान

साफ सफाई अभियान चलाया गया

मरू महोत्सव, 2024 (22 से 24 फरवरी) को पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।

साफ सफाई अभियान चलाया गया

संवाददाता : कोजराज परिहार/जैसलमेर।

जैसलमेर,18 फरवरी। मरू महोत्सव, 2024 (22 से 24 फरवरी) को पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।

मरू महोत्सव, 2024 के विभिन्न कार्यक्रमों की कड़ी में पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन के साथ ही सम केम्प एण्ड रिसोर्ट वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से लखमणा सेण्ड ड्यून्स पर साफ-सफाई के लिए 18 फरवरी को सघन साफ-सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान में श्री प्रताप सिंह, जिला कलक्टर, श्री हनुमानसिंह राठौड़, उप खण्ड अधिकारी, श्री कृष्ण कुमार, सहायक निदेशक, पर्यटन, श्री चतुरसिंह, नायब तहसीलदार, सम, श्री वल्लभ सेवक, प्रशासनिक अधिकारी, पर्यटन, श्री कैलाश व्यास, अध्यक्ष, सम केम्प एण्ड रिसोर्ट वेलफेयर सोसायटी, श्री करीम खान, सम के साथ ही केम्प व रिसोर्ट संचालको ने साफ-सफाई में सहयोग किया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!