कोटा / कोटा में 7 दिन से लापता छात्र रचित का अभी तक पता नहीं चला, परिजनों ने कोटा के आसपास के जिलों में भी स्टूडेंट को तलाशना शुरू कर दिया है, परिजनों ने एमपी पुलिस से भी मदद की गुहार लगाई है, स्टूडेंट रचित के पिता का आरोप है कि जवाहर नगर पुलिस ने भी उनका कोई सहयोग नहीं किया, अब तक पुलिस कुछ भी नहीं ढूंढ पाई, हमारे परिवार के सदस्य ही उसे ढूंढ रहे हैं, बच्चे लोकेशन भी हमने ही पता कि, अगर कोई अपराध कर जाता है तो उसे पुलिस नहीं ढूंढते क्या? उन्होंने राजगढ़ एसपी ओर कलेक्टर मुलाकात करके स्टूडेंट की तलाशी मैं मदद मांगी है l
2,508 Less than a minute