मैहर जिले मे चेचक से दो बच्चों की मौत के बाद मैहर कलेक्टर रानी बाटड़ ने तीन दिन का अवकाश किया घोषित प्राथमिक/माध्यमिक और शासकीय/अशासकीय विद्यालयों में 19-2-2024- से 21-2-2024 तक ग्राम बुढागर,सेमरा,खेरवासानी एवं नजदीकी ग्राम मोहनिया डूडी यदुवीरनगर मतवारा एवं घुनवारा मे अवकाश घोषित इस दौरान बच्चों व छात्र छात्राओ के लिए विद्यालय रहेगी बंद साथ उक्त ग्रामों की सीमा में ऐसा कोई आयोजन नहीं किया जाएगा जिसमें बच्चे एकत्रित हो इस अवधि के दौरान समस्त ग्रामों के सभी प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक कर्मचारी आंगनबाड़ी केन्द्रों के कर्मचारी संस्था में रहेंगे उपस्थित
2,507 Less than a minute