*मैहर कलेक्टर रानी बाटड ने किया अमदरा उप तहसील के कई गावो का निरीक्षण*
मैहर – जिले के अमदरा सर्किल मे चिकन पॉक्स फैलने की ख़बर सुनकर, मौके पर पहुंची जिला कलेक्टर रानी बाटड, अमदरा के आधा दर्जन गांव का किया निरिक्षण, साथ में डॉक्टरों की टीम भी साथ,स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो को जाँच के लिए दिए उचित दिशा निर्देश, स्कूलों के प्राचार्यों ने संक्रमण को लेकर संकुल प्राचार्य को लिखा था पत्र,कलेक्टर ने सेमरा, बुढ़ागर, में ग्रामीणों को भी सावधानी बरतने की दी समझाइस ।
2,507 Less than a minute