
*◼️भाजपा के लाभार्थी संपर्क अभियान में रणविजय सिंह को वनाया संयोजक*
💥लहार विधानसभा में लोकसभा चुनाव के लिए गांव-गांव चलाये जा रहे लाभार्थी संपर्क अभियान में यूवा नेता रणविजय सिंह राजावत (महुआ) को पार्टी के वरिष्ठ लोगों ने वडी जिम्मेदारी देते हुए असवार मंडल से संयोजक वनाया गया है यहां वता दे की लहार विधानसभा की राजनीति में वडा स्थान रखने वाले रणविजय सिंह ने लहार विधानसभा चुनाव में पुरी दम-खम से अपने सेंकड़ों साथियों के साथ मैदान में उतरकर भाजपा प्रत्याशी अम्बरीष शर्मा के समर्थन में प्रचार किया था और भाजपा प्रत्याशी को हजारों वोट दिलवाकर भारी बहुमत से विजयी होने में महात्वपूर्ण भुमिका निभाई थी अब फिर रणविजय सिंह पार्टी की दी गई जिम्मेदारी को सत्यनिष्ठ से निभाते हुये लोकसभा चुनाव में भाजपा को विजय दिलाने और पात्र हितग्राहियों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करवाने के लिए सक्रिय रुप से जमीनी स्तर पर प्रयासरत है