अशोक नगरमध्यप्रदेश

#सफलता_की_कहानी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ने रजनी को दिलाई चूल्हे के धुंए से मुक्ति —

#सफलता_की_कहानी
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ने रजनी को दिलाई चूल्हे के धुंए से मुक्ति

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से हम गरीब बहनों को रसोई गैस कनेक्शन की सुविधा मिल रही है। इस सुविधा से अब हमारा जीवन सरल हो गया है। अशोकनगर जिले की ग्राम गुपलिया निवासी श्रीमती रजनी बाई ने बताया कि पहले उनके घर पर गैस कनेक्शन नहीं था तो उन्हें बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था। वे बतातीं हैं कि रसोई गैस कनेक्शन न होने के कारण वे चुल्हे पर खाना बनातीं थीं, जिससे समय भी बहुत लगता था। चुल्हें के धुएं के कारण आंखों में भी तकलीफ होने लगी थी। उन्होंने बताया कि चुल्हे पर खाने बनाने में समय ज्यादा लगता था। लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हम महिलाओं की पीढ़ा को समझा और हमारे लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना प्रारंभ की। इस योजना के प्रारंभ होने से हमें रसोई गैस कनेक्शन मिला। जिससे हमारा जीवन और सरल और सुविधाजनक हो गया है। गैस कनेक्शन मिलने से हमारी सारी तकलीफें दूर हो गई है।योजना का लाभ मिलने पर श्रीमती रजनी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का हृदय से आभार व्यक्त किया है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!