
एसडीएम ने मंदिर परिसर से अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही की
मैहर मां शारदा मंदिर प्रांगण की व्यवस्था को सुधारने के लिए मां शारदा प्रबंधक समिति प्रशासक एसडीएम सुरेश जाधव ने मंदिर परिसर में कार्यवाही करते हुए अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। विगत कई दिनों से सड़क किनारे अवैध अतिक्रम बढ़ता जा रहा था समिति के कर्मचारियों के द्वारा समझाइश दिए जाने पर भी कोई सुधार नहीं हो रहा था समिति द्वारा बनाए गए कॉम्प्लेक्स में दुकान होने के बावजूद दुकान मालिको द्वारा सड़क किनारे अवैध दुकान लगवाई जा रही थी जिसके वजह से आने जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता था एसडीएम द्वारा कार्यवाही करते हुए अवैध अतिक्रमण को हटाया और चेतावनी दी गई की दुबारा अगर दुकानें लगी पाई गई तो चालानी कार्यवाही करते हुए समान जप्त कर लिया जाएगा कार्यवाही की जिम्मेदारी दुकान मालिक की होगी अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही लगातार चलाई जाएगी।