बिजनौर से रिपोर्टर धर्मेंद्र कुमार बिजनौर के थाना मंडावर देहात के चंदक में एक स्कूली बस में ट्रक की टक्कर टक्कर इतनी भयानक जी की ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि स्कूली 24 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया पुलिस ने दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू करती है घायल बच्चों में थाना मंडावर के गांव हाजीपुर निवासी खुशी गांव दीमापुर निवासी शिवांग गांव बुध ग्रह निवासी जीविका थाना नांगल गांव पोंडरी कला निवासी कनिका शाहपुरी निवासी फैज शाहपुरी निवासी अफरान परी पुनर्नी निवासी आर्यन सोवत पुर निवासी कपिल मानपुर निवासी नीलम विशेष कुमार उपासना चौहान थाना किरतपुर से गांव बझेरा निवासी हिमानी राजपूत व विक्की कई जिम पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया है
2,509 1 minute read