
टांडा नगर के एकता मैदान में बुधवार की सुबह हुई 16 वर्षीय सलाहुद्दीन पुत्र खलीलुल्लाह खान निवासी छज्जापुर की हत्या की सूचना पर एसपी डॉक्टर कौस्तुभ व एडिशनल एसपी विशाल पांडे टांडा कोतवाली पहुंचे थे एसपी श्री कौस्तुभ के साथ एडिशनल एसओ श्री विशाल एसओ टांडा , सीओ संजय नाथ तिवारी कोतवाली निरीक्षक संतोष कुमार सिंह अलीगंज थाना अध्यक्ष सिंह गजेंद्र विक्रम सिंह प्रभारी पुलिस बल के साथ माइक से नगर क्षेत्र में रूट मार्च किया गया।