*BEO और BRCC लहार द्वारा राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा वर्ष- 2023(NMMS) में चयनित बच्चो की ट्रॉफी और प्रमाणपत्र देकर किया प्रोत्साहित*
R➿➿A➿➿J➿➿U
लहार..आज दिनांक 13 फरवरी 2024 को जनपद शिक्षा केन्द्र लहार में, सी.एम. राइस शासकीय माध्यमिक विद्यालय कैंपस-2 लहार के 5 छात्र एवं एक छात्रा का चयन राष्ट्रीय मींस कम मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा वर्ष 2023 में होने पर,चयनित सभी छात्र एवं छात्राओं को विकासखंड शिक्षा अधिकारी लहार आर. के. बांगरे, खंड स्रोत समन्वयक लहार अतहर सिद्धिकी और ब्लॉक सह समन्वयक जानकी नंदन समाधिया के द्वारा सभी बच्चो को ट्राफी और प्रमाणपत्र देकर प्रोत्साहित किया,राष्ट्रीय मींस कम मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा में जिन छात्र/ छात्राओ का चयन हुआ है उनके नाम है,कु. शिवांगी देवी पिता महावीर सिंह, संकल्प गुप्ता पिता दिनेश गुप्ता, गौरव बघेल पिता रामवीर सिंह , कान्हा गुप्ता पिता ऋषिकेश गुप्ता,सत्येंद्र सिंह राठौर पिता महावीर सिंह और
हर्ष गुप्ता पिता मनीष गुप्ता,उपस्थित अतिथियों के द्वारा चयनित सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की,बच्चो के NMMS परीक्षा में चयन से विद्यालय और नगर का नाम गौरवान्वित किया है, इस अवसर पर प्रमुख रूप से BAC अरविंद श्रीवास्तव, उमाशंकर त्रिपाठी,MRC अनूप भदौरिया, MIS कंप्यूटर ऑपरेटर रमाकांत शर्मा, CAC संदीप शिवहरे,शिक्षकों में के.एन.श्रीवास्तव, आदित्य परिहार, उपस्थित रहे।
2,506 1 minute read