Uncategorizedताज़ा ख़बरेंमंडलामध्यप्रदेश

ओले वृष्टि से हुए चार व्यक्ति घायल एंबुलेंस से भेजा गया अस्पताल

मंडला जिले विकास खण्ड मोहगांव अंतर्गत ग्राम पंचायत चुभावल ग्राम धमनपानी में 11 फरवरी 2024 दिन रविवार को दोपहर 2 30से 3बजे बीच तेज हवा तूफान गरज चमक व बारिश साथ जमकर ओला वृष्टि हुई इस दौरान लोगो ने अपने खेतो व कई लोग जंगलों गए हुए थे

बता दे अचानक मौसम बदला और तेज बारिश के साथ जमकर ओला बृष्टि हुआ जिससे व्यक्तियों में अफरा तफरी मच गया खेत में फसल देखने एवं जंगल में गाय चराने गए हुए व्यक्ति ओला वृष्टि के चपेट में आ गए जिससे बुरी तरह घायल हो गए चार लोगों को अधिक चोटें आई है जिसमें 1 संकरी बाई नेताम 29 वर्ष 2 छोटी बाई मरावी 21 वर्ष 3 भद्री लाल यादव 57 वर्ष 4 लल्लू सिंह नेताम 63वर्ष इन चारों घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहगांव भेजा गया जहां पर घायलों का इलाज जारी है

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!