बता दे अचानक मौसम बदला और तेज बारिश के साथ जमकर ओला बृष्टि हुआ जिससे व्यक्तियों में अफरा तफरी मच गया खेत में फसल देखने एवं जंगल में गाय चराने गए हुए व्यक्ति ओला वृष्टि के चपेट में आ गए जिससे बुरी तरह घायल हो गए चार लोगों को अधिक चोटें आई है जिसमें 1 संकरी बाई नेताम 29 वर्ष 2 छोटी बाई मरावी 21 वर्ष 3 भद्री लाल यादव 57 वर्ष 4 लल्लू सिंह नेताम 63वर्ष इन चारों घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहगांव भेजा गया जहां पर घायलों का इलाज जारी है

2,508 Less than a minute